

बी डिवीजन लीग
अरविंद राजपूत (133 रन, 98 गेंद, 11 चौके, नौ छक्के) के शतक के बाद अरविंद श्रीवास्तव ने 44 रन और दीपक कुमार ने 28 रन बनाए। चारमीनार क्लब से यश गोस्वामी ने आठ ओवर में 70 रन देकर तीन विकेट झटके। विशाल चैधरी को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चारमीनार क्लब 31.4 ओवर में 90 रन ही बना सका। टीम से विशाल चौधरी (22), आदित्य कुमार ( 16) व अनुज कुमार (13) ही टिक कर खेल सके। कूहू स्पोर्टस से अजय भाकुनी ने 7.4 ओवर में 6 मेडन के साथ मात्र पांच रन देकर चार विकेट चटकाए। सुरेंद्र कुमार को तीन व विनय को दो विकेट मिले।