राज्यस्पोर्ट्स

मस्ती के मूड में दिखे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल, देखे फनी वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए कोलंबो में है जहां काफी टाइम बाद दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक साथ खेलते हुए दिख सकते हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें ये दोनों एक गेम खेलते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें युजवेंद्र चहल सिर पर एक बोर्ड रखकर खड़े हुए हैं. इस बोर्ड में प्लेयर का नाम लिखा है और जिस प्लेयर का बोर्ड सिर पर है. कुलदीप यादव उसकी एक्टिंग कर रहे हैं, ताकि चहल उस प्लेयर को पहचान कर नाम बता सकें. कुलदीप बारी-बारी से ईशांत शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत की नकल करते हैं. युजवेंद्र चहल कुछ ही सेकेंड में इन प्लेयर्स को पहचान कर इनका नाम बता देते हैं.

वैसे श्रीलंका और भारत के बीच लिमिटेड ओवरों की सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के कैंप में कुछ मेंबर्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद इसे 18 जुलाई तक खिसकाया गया था. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे 18 जुलाई को होगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज होगी. शिखर धवन को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान है.

Related Articles

Back to top button