![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/kuldeep-yadav-e1623003397180.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : 2019 विश्वकप के बाद से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की टीम इंडिया में जगह तय नहीं है. वही आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से लचर प्रदर्शन के बाद से कुलदीप को भारतीय टीम में लौटने के पर्याप्त अवसर नहीं मिले.
वैसे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कुलदीप को टीम में शामिल किया लेकिन एक मैच खिलाने के बाद उनको बाहर कर दिया गया.
इन हालात में अपनी अनदेखी से परेशान कुलदीप यादव ने बोला कि वो टीम में नहीं होने से काफी दुखी हैं और अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया की जीत में योगदान करना चाहते हैं.
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कुलदीप ने बोला कि, मैं दुखी हूं कि मैं टीम इंडिया में नहीं हूँ. मैं अच्छा प्रदर्शन करके टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहता हूं. हां आप दुखी होते हैं, लेकिन इसी टाइम पर आपको अगले मिलने वाले मौके के लिए भी तैयार रहना होता है.
मैं वहां नहीं गया, तो उम्मीद करता हूं कि श्रीलंका दौरे पर मुझे प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. वैसे हर कोई टीम में रहना चाहता है, लेकिन कभी-कभी स्थिति ऐसी होती है कि आप टीम का हिस्सा नहीं होते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली थी, लेकिन उनसे दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 12.2 ओवर ही गेंदबाजी कराई थी, जिसमें इस स्पिन गेंदबाज को 2 विकेट की सफलता मिली थी.
कुलदीप ने अपना अंतिम टी-20 जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वनडे में कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में खेलने का अवसर मिला था. आईपीएल 2021 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कुलदीप को टीम में किसी भी मैच में शामिल नहीं किया था.