स्पोर्ट्स

कुलदीप यादव की टीम इंडिया में होगी वापसी, और ‘इस’ खिलाड़ी को मिलेगा T20 सीरीज में अंतरराष्ट्रीय मौका, बहुत जल्द होगी घोषणा

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम फरवरी में भारत के दौरे पर आ रही है। इस दौरे में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3-3 मैचों की वनडे और T20 सीरीज (India vs West Indies ODI T20 Series, 2022) खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। ख़बर है कि, भारत के सीनियर लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Leg Spinner) की वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी होगी। उनके अलावा, युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi Leg Spinner) को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा।

युवा लेग स्पिनर कुलदीप यादव घुटने की सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट होकर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम में लौटेंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करेंगे। ख़बर ये भी है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है। लेकिन, वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में वो टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। भारतीय टीम के पूर्व धांसू गबरू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों टीम में हैं।

गौरतलब है कि विराट और पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri Former Coach Team India) के युग में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ख़ास तवज्जो नहीं दिया गया था। अब इस सीरीज में वो भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button