भारतीय प्लेइंग इलेवन से फिर कटा कुलदीप यादव का पत्ता, फैंस ने रोहित शर्मा को लगाई लताड़
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज शुरू होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि भारत चार स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत तीन स्पिनर के साथ खेलने उतरा है। लेकिन इस मैच में कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को जगह दी गई है, जिससे एक बार फिर फैंस भड़क गए हैं।
कुलदीप यादव ने भारत के लिए सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेला है, लेकिन इन आठ टेस्ट मैचों के दौरान उन्हें स्क्वॉड में रहने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। यहां तक कि पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहने के बावजूद कुलदीप को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था, उस समय टीम के कप्तान केएल राहुल थे।
भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने जब भी मौका मिला है, टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। गेंद के साथ-साथ कुलदीप ने बल्ले से भी बेहतरीन योगदान दिया है। कुलदीप भारत के लिए 78 वनडे मैचों में 130 विकेट चटका चुके हैं।