टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कुमारस्वामी का दावा कर्नाटक सैक्स स्कैंडल का वीडियो लीक करने वाला ड्राइवर मलेशिया में

नई दिल्ली: कर्नाटक के सबसे बड़े सैक्स स्कैंडल में फंसे हासन के मौजूदा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल में कई खुलासे होते जा रहे हैं। प्रज्वल के चाचा और जे.डी.एस. नेता पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि वीडियो लीक करने वाला कार्तिक ड्राइवर मलेशिया पहुंच गया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि वह वहां कैसे पहुंचा और क्या कर रहा है?

डीके शिवकुमार ने आरोपों से किया इनकार
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आरोप लगा रहे हैं कि ड्राइवर के लापता होने के पीछे कुछ प्रभावशाली नेता हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए सवाल उठाया है कि कार्तिक को मलेशिया किसने भेजा? शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूछा, ”क्या भाई ऐसा कह रहे हैं? इसका मतलब है कि वह सब कुछ जानते हैं। उन्हें केंद्र सरकार से जानकारी लेने दीजिए। मैं पागल नहीं हूं कि कार्तिक को विदेश जाने दूं। मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं। मुझे लोगों को छिपाकर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्तिक ने दावा किया था कि उसने प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव भाजपा नेताओं को दी थी। पेन ड्राइव जारी करने पर चर्चा बाद में होने दीजिए। आइए असली मुद्दे से न भटकें।

जमीनी विवाद ने खोली प्रज्वल की पोल
कार्तिक वही शख्स है, जिसने प्रज्वल के फोन से अश्लील क्लिप्स को कॉपी किया था। कार्तिक ने 17 साल तक प्रज्वल के पास ड्राइवर की नौकरी की। पिछले साल जमीन से जुड़े एक मामले में दोनों के बीच विवाद हुआ और कार्तिक ने नौकरी छोड़ दी थी। कार्तिक का कहना है कि प्रज्वल और उसके परिवार ने उसकी जमीन को जबरन हथिया लिया और सवाल पूछे जाने पर उसको और उसकी पत्नी को प्रताड़ित किया। प्रज्वल के खिलाफ केस करने के लिए ड्राइवर कार्तिक ने कर्नाटक भाजपा नेता देवराजे गौड़ा से संपर्क किया था। देवराजे गौड़ा हासन में रेवन्ना परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नेता थे और पेशे से वकील हैं। 2023 में गौड़ा ने एचडी रेवन्ना के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा है।

सिर्फ भाजपा नेता के पास दी थी अश्लील वीडियो
जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कोर्ट से उनके खिलाफ किसी भी तरह के अश्लील वीडियो या फोटो को प्रसारित करने पर स्टे ले लिया। कार्तिक के मुताबिक देवराजे गौड़ा ने कोर्ट ऑर्डर के मद्देनजर अश्लील क्लिप की एक कॉपी देने को कहा, जिससे उसे सीधे जज को देकर स्टे वैकेट किया जा सके। ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि इस अश्लील वीडियो की कॉपी देवराजे गौड़ा के अलावा उन्होंने किसी को नहीं दी। ये कैसे, किसी और के हाथ पहुंची और फिर इसे किसने फैलाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

कार्तिक ने देवराजे गौड़ा पर इसे लीक करने का आरोप लगाया और कहा कि एस.आई.टी. के सामने वह बयान देंगे। हालांकि भाजपा नेता और पेशे से वकील देवराजे गौड़ा ने कार्तिक के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि मैंने एक वकील होने का फर्ज निभाया। गांव की महिलाओं की अस्मिता मेरे लिए ज्यादा जरूरी थी। अगर राजनीति करनी होती तो पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखने की बजाय पैन ड्राइव भेज देता। प्रज्वल का टिकट अपने आप कट जाता। देवराज गौड़ा ने कहा कि एस.आई.टी. की जांच में ये भी बात सामने आएगी कि कार्तिक ने कैसे प्रज्वल के पर्सनल फोन से क्लिप्स को कॉपी किया। मुझसे मिलने से पहले उसने कांग्रेस के नेताओं से क्यों मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button