कुम्भ मेला होगा डिजिटल, पीएनबी ने जारी किया ई रुपया कार्ड
लखनऊ। तीर्थराज प्रयाग में 15 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा कुम्भ मेला डिजिटल होगा। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को यहां ई रुपया कार्ड लांच किया। राजधानी लखनऊ में पीएनबी ई रुपया कार्ड लांच करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे कुम्भ मेले में आने वाले लोगों की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बार के कुम्भ में करीब 15 करोड़ लोग आएंगे। इसलिए उनकी सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अच्छी तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल योजना प्रारम्भ की है, जिसको पीएनबी आगे बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि पीएनबी ने डिजिटल पार्टनर बनकर आज ई रुपया कार्ड भी जारी कर दिया। इस दौरान योगी ने कुम्भ के लिए सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों का भी विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने ने भी संबोधित किया।