बोले कुंबले-जीतना होगा पहला टेस्ट, द्रविड़ भी बोले चाहिए ऐसा बल्लेबाज
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से होगी जो डे- नाईट मैच होगा और पूर्व इंडियन कोच अनिल कुंबले के अनुसार ये मुकाबला भारत के लिये ‘चुनौती’ भरा होगा क्योंकि इसमें जीत नहीं मिली तो कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के लिये जीतना मुश्किल होगा.
कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये भारत चले जाएंगे. अनिल कुंबले के अनुसार अगर हम पहला टेस्ट जीते तो भारत के पास पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली जीत को आगे बढ़ाने का अवसर होगा. वैसे भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई हैं और विराट तीन टेस्ट में नहीं खेलेगे तो टीम इंडिया के लिए खेल के हर एरिया में भारत के लिये दिक्कत होगी.
कुंबले के अनुसार टीम इंडिया ने एक मुकाबले में गुलाबी गेंद से खेला है जिसमे पिछले वर्ष बांग्लादेश को टीम ने पारी और 46 रन के अंतर से मात दी थी और भारतीय प्लेयर्स के पास टॉप स्तर के क्रिकेट में गुलाबी गेंद से खेलने का अधिक अनुभव नहीं है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी डे-नाईट मैच खेले है.
उन्होंने ये भी कहा कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के टक्कर का जबकि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों में अव्वल हैं. उन्होंने बोला कि गुलाबी गेंद के टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत है और एडीलेड में उन्होंनेभी गुलाबी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुंबले के अनुसार, अगर भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बना ली तो मैं भारत सपोर्ट करूँगा. लेकिन अगर बढ़त नहीं मिलती है तो विराट के अनुपस्थिति में अगले तीन टेस्ट में बढ़त मिलना मुश्किल होगा.
वही पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के अनुसार भारत को किसी को ढूंढना होगा जो सीरीज में 500 से अधिक रन बनाये जैसा कि चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बार ये कारनामा किया था. उन्होंने कहा इस बार ऐसा करने के लिए खुद पुजारा हो सकते है लेकिन वो कोहली नहीं हो सकते क्योंकि वो पूरे दौरे टीम के साथ नहीं रहेंगे. मेरी राय में आपको चार टेस्ट मुकाबलों में एक बल्लेबाज चाहिए जो 500 से अधिक रन बना सके. इसी के साथ ऐसा गेंदबाज भी हो जो 20 विकेट ले सके क्योंकि वहां के हालात चुनौतीपूर्ण होंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।