राज्यराष्ट्रीय

कूनो नेशनल पार्क: 8 में से 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया, PM मोदी खुश तो मामले पर वन मंत्री नाराज

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन पर बीते 17 सितंबर को नामीबिया से लाए जिन 8 चीतों (Cheetahs) को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा था, उनमें से अब 2 चीतों को बीते शनिवार की शाम को बड़े बाड़े में छोड़ा गया। बता दें कि ये सभी चीते 50 दिन से क्वारंटाइन एरिया में रह रहे थे। 6 चीते अभी भी इसी छोटे बाड़े में हैं। जिन्हें फिलहाल बाद में छोड़ा जाएगा।

दो चीतों को छोड़ा गया

जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को दो चीतों को गेट नंबर 4 से यहां के बड़े बाड़े में छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि चीतों को टास्क फोर्स के सदस्यों ने चर्चा के बाद यह बड़ा निर्णय करते हुए छोड़ा है, क्योंकि अब चीतों को ज्यादा दिन छोटे बाड़े में रखना ठीक नहीं है। इसके साथ ही खबर है कि, बाकी चीतों को चरणबद्ध तरीके से जल्द छोड़ने की प्लानिंग हो रही है।

क्या कहते है एक्सपर्ट्स

सूत्रों के अनुसार दो चीतों को बाड़े में छोड़ने से पहले बाकायदा योजना बनाके और चीता प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिक और भारतीय वन्यजीव संस्थानके बड़े अफसरों ने चीतों को बारी-बारी से छोड़ने पर सहमति जताई थी। इस बाबत अब दो नर चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है, जहां इनके शिकार के लिए हिरन, चीतल जैसे छोटे जानवर समुचित संख्या में मौजूद हैं।

चीतों को छोड़ने पर शुरू राजनीति

हालाँकि इधर, बिना बताए चीते छोड़े जाने पर अब वन मंत्री विजय शाह खासे नाराज हैं। उनके अनुसार, वन के अफसरों ने जल्दबाजी में और मनमाने ढंग से यह फैसला लिया है, इससे चीतों की जान पर भी बन सकती है। वहीँ बड़े बाड़े में मौजूद वहां मौजूद तेंदुओं से टकराव की बड़ी आशंका है। वन मंत्री के अनुसार चीतों को छोड़ने के बारे में ऐसी जल्दबाजी और जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए बगैर कोई काम करना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है।

हालाँकि खुद PM मोदी खबर से खुश हैं, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “बढ़िया खबर! मुझे बताया गया कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद, 2 चीतों को कुनो निवास स्थान में और अनुकूलन के लिए एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। अन्य को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से वातावरण से तालमेल बिठा रहे हैं।”

हालाँकि चीता प्रोजेक्ट से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार सभी 8 चीते अब बड़े बाड़े में अब छोड़े जाने की पूरी स्थिति में हैं। यदि सब ठीक तो कुछ और चीतों को आज यानी रविवार को बड़े बाड़े में छोड़ा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button