कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार है कुरुक्षेत्र, जाने क्या हैं तैयारियां
चंडीगढ़। कोरोना की दूसरी लहर के जाते ही अब स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर की तैयारियों में जुट गया है। अब जिले के सेहत विभाग द्वारा खुद की आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब तैयार कर ली गई है। इस लैब को क्षय रोग विभाग की इमारत में तैयार किया जा रहा है। लैब में आरटीपीसीआर मशीन की भी सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। टेस्ट की रिपोर्ट अगले 15 दिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब को फाइनल फिनिशिंग दी जा रही है।
ध्यान देने वाली बात है कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग खुद को मजबूत बनाने में लगा हुआ है। इससे पहले के कोरोना के सैंपलों को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग करनाल या फिर अंबाला के स्वास्थ्य विभाग की लैब या कई बार शाहाबाद के मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर लैब में भेजा करता था लेकिन जैसे ही कोरोना के सैंपलों में वृद्धी होने लगी वैसे ही अब जल्दी रिपोर्ट पाने के लिए विभाग खुद की आरटीपीसीआर लैब तैयार करने में जुट गया।
इस लैब को शुरू करने में खुद जिला सिविल सर्जन डॉ. संत लाल वर्मा रुचि दिखा रहे हैं और रोजाना लैब शुरू करने की प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं। उनका कहना है कि 15 दिनों के भीतर लैब को फाइनल टच दिया जा रहा है। बहुत जल्द विभाग द्वारा सैंपलों की जांच करने के लिए तैयार हो जाएगा लैब।