ऑटोमोबाइल

Kwid में जल्द मिलेगा Bs6 इंजन, जानिए क्या- क्या मिलेगा नया…

Renault भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती कार Kwid का अब बीएस-6 वेरिएंट लेकर आने वाली है। भारत में Kwid सबसे सस्ती स्टाइलिश कार मानी जाती है। अब इस कार में बीएस-6 इंजन आने के बाद इसके माइलेज में थोड़ी कमी आएगी और साथ ही साथ इसकी कीमत में भी इजाफा देखने को मिलेगा। वर्तमान में Renault Kwid दो इंजन के विकल्प में आती है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Kwid में रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑवरस्पीड अलर्ट, फ्रंट सीट इंटीग्रेटिड हैडरेस्ट, रियर सीट इंटीग्रेटिड नेक रेस्ट, रियर ईएलआर सीट बेल्ट, रियर चाइल्ड डोर लॉक, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, स्पेयर व्हील, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल टेक्नोमीटर, ऑन बोर्ड ट्रिप कंप्यूटर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिेए हैं।

Renault Kwid 0.8 लीटर

इसमें 799cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 5678 Rpm पर 54 Ps की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Renault Kwid 1.0 लीटर

इसमें 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 68 Ps की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Renault Kwid के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट विद लॉवर ट्रांसवर्से संस्पेंशन दिया गया है और रियर में कॉइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Renault Kwid की लंबाई 3731 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1490 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 184 mm, व्हील बेस 2422 mm और 28 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 283290 रुपये से 492190 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) तक है।

Related Articles

Back to top button