KYC के नाम पर Vodafoe Idea यूजर्स हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार!
नई दिल्ली। जिस तरह आज सोशल मीडिया (social media) का क्रेज तेजी से बढ़ने लगा उसी तरह साइवर क्राम भी फैलने लगा है। आज ऑनलाइन (Online) के नाम पर लोगों को किस तरह ठगा जा रहा है यह किसी से छिपा नहीं है। अगर साइबर क्राइम (cyber crime) की रिपोर्ट पर नजर डाले तो यहां पुलिस को इस तरह के मामले हजारों की संख्या में आ रहे हैं। ऐसा ही मामला टेलीफोन कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ग्राहकों के साथ भी हो रहा है। जिन्हें साइबर क्रिमिनल्स फर्जी केवाईसी मैसेज से निशाना बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वोडाफोन यूजर्स को मैसेज मिलने के 24 घंटे के भीतर मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करके यूजर्स को KYC वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज जमा करने के लिए कहने वाला मैसेज भेजा जा रहा है। इस बारे में वोडाफोन ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है. वोडाफोन ने अपने यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि साइबर क्रिमिनल KYC के माध्यम से आपके निजी डाटा को चुरा सकते हैं। इससे बचना चाहिए।
वोडाफोन-आइडिया द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ग्राहकों को अंजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं। साइबर क्रिमिनल यूजर्स से KYC अपडेट करने को कह रहे हैं। KYC अपडेट करने के लिए आपको कई तरीके से लुभाया या धमकाया जा सकता है। इसे समझने और सावधान रहने की आवश्यकता है।