टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज की जीत में काइल मेयर का नाबाद दोहरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क : काइल मेयर (नाबाद 210 रन, 310 गेंद, 20 चौके, 7 चौके) और एनक्रुमा बोनर (86 रन, 245 गेंद, 10 चौके, 1 छक्के) की पारी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में तीन विकेट से मात दी. वेस्टइंडीज की जीत में काइल मेयर ने शानदार दोहरा शतक जड़ा और उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 210 रन बनाए.

काइल मेयर ने अपने पहले ही टेस्ट में 210 रन की शानदार डबल सेंचुरी जड़ी. इसके साथ काइल मेयर डेब्यू मैच में दूसरी पारी में दोहरा शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 395 रन का विशाल लक्ष्य दिया जिसे वेस्टइंडीज टीम ने सात विकेट पर पा लिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के अनुसार वेस्टइंडीज ने पांचवां सबसे बड़ा टारगेट पाते हुए जीत हासिल की.

इससे पहले चौथे दिन बांग्लादेश ने दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 223 रनों पर खत्म कर दी थी. वही वेस्टइंडीज को जीतने के लिये 395 रनों का विशाल टारगेट मिला था. वेस्टइंडीज टीम ने तीन विकेट पर 110 रन के नुकसान पर संघर्ष कर रही थी. वेस्टइंडीज को पांचवें दिन 285 रन की दरकार थी.

चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 430 रन बनाये थे और जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी 259 रन पर ऑलआउट हो गयी थी. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 223 रन बनाकर खत्म की थी. वेस्टइंडीज को इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक मिले है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button