लाबुशाने- पुकोव्सकी की पारी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, स्कोर 166/2
स्पोर्ट्स डेस्क : मार्नस लाबुशाने (नाबाद 67 रन, 149 गेंद, 8 चौके) और विल पुकोव्सकी (62 रन, 110 गेंद, 4 चौके) की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवर में 2 विकेट पर 166 रन बनाये. हालांकि सिडनी टेस्ट में बारिश ने बाधा डाल दी और भारत को केवल दो विकेट मिले.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और बारिश के चलते खेल रुकते समय मार्नस लाबुशाने (67) और स्टीव स्मिथ (31) क्रीज पर थे.इस मैच में आज पहले और दूसरे सत्र में बारिश की आंख मिचौली चलती रही. इसके चलते लंच जल्दी हुआ लंच के बाद मैच ही नहीं हुआ. अंपायरों ने मैदान का जायजा लेने के बाद भारतीय समयानुसार 9.30 बजे मैच शुरू कराया.
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से विल पुकोव्स्की ने टेस्ट डेब्यू करते हुए डेविड वार्नर के साथ पारी शुरू की लेकिन डेविड वार्नर (5) मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुजारा को कैच थमा बैठे. वही विल पुकोव्सकी ने 97 गेंदों में पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन बाद में वो नवदीप सैनी की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये.
इस टेस्ट में चोट के चलते पहले दो टेस्ट नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा की टीम में शामिल किया गया. जबकि मयंक अग्रवाल बाहर हो गए है. चोटिल उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. वही नवदीप सैनी ने सिडनी में डेब्यू किया. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया से पुकोवस्की ने टेस्ट डेब्यू किया और ट्रेविस हेड चोट के चलते बाहर हो गये हैं. वार्नर को खराब फॉर्म में चल रहे जो बर्न्स की जगह टीम में जगह मिली है.
भारतीय राष्ट्रगान सुनते ही रोने लगे मोहम्मद सिराज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान एक इमोशनल घटना हुई है. दरअसल, सिडनी टेस्ट में टॉस जीतने के बाद दोनों देशों के राष्ट्रगान शुरू हुआ था और भारतीय राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू आ गये है. इसका वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर पर साझा किया है.
मोहम्मद सिराज के रोने वाली फोटो शेयर करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया-मैं कुछ लोगों को कहना चाहता हूं कि इस तस्वीर को याद रखें. ये मोहम्मद सिराज हैं और उसके लिए राष्ट्रगान यह मायने रखता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने बोला कि देश के लिये खेलने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं होती. उन्होंने ट्वीट में लिखा, अगर मैदान में आपका हौसला बढ़ाने के लिये कोई दर्शक मौजूद न हो तो भी भारत के लिये खेलने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं होती. एक महान इनसान ने बोला था , आप दर्शकों के लिए नहीं खेलते, आप अपने देश के लिये खेलते हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।