नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, इलाहाबाद HC आज लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की पीठ ने सुनवाई पूरी करने के बाद बीते 15 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
गौरतलब है कि तिकोनिया कांड में हाईकोर्ट ने बीते 10 फरवरी को आशीष को एक जमानत दे दी थी। लेकिन फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत आदेश को निरस्त करते हुए हाईकोर्ट को निर्देश दिए थे कि वह पीड़ित पक्ष को पर्याप्त मौका देकर ही आशीष की जमानत याचिका पर फैसला सुनाए।
बता दें कि, बीते 2021 के 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का किसानों द्वारा विरोध किए जाने के दौरान हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसी मामले में आशीष को मुख्य आरोपी बनाया गया है।