ACCIDENT : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर हादसा, दो की मौत
![ACCIDENT : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर हादसा, दो की मौत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/Lakhnow-agraa-expreway-per-feer-hadsa-2-mare.jpg)
![ACCIDENT : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर हादसा, दो की मौत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/12/Lakhnow-agraa-expreway-per-feer-hadsa-2-mare.jpg)
कन्नौज: तालग्राम थाना इलाके से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक बार फिर दुर्घटना सामने आई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल है। घायल महिला को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मंडवाली निवासी प्रमोद पुत्र भीमसेन अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ आ रहे थे।
शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे थाना तालग्राम के मुसाफिर के पास कार खड़ी कर सुरेश और कार चला रहा उनका दामाद राजन भाटिया नीचे उतर कर लघुशंका करने लगे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में दोनों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़े: योगी सरकार का ‘मिशन रोजगार’ 50 लाख युवाओं को बनाएगा आत्मनिर्भर
घटना के समय शिप्रा भाटिया अपने पिता और पति के लिए एक्सप्रेस वे पर हेल्प के लिए वाहन रुकवाने का प्रयास कर रही थी। तभी ट्रक ने उसको भी टक्कर मार दी। घायलों में तीन को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल शिप्रा को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।