अद्धयात्मजीवनशैली

दीपावली पर लक्ष्मी पूजन से साल भर मिलता है सौभाग्य, क्यों चढ़ाई जाती है कौड़ी

जीवनशैली : इस साल यानि 2020 में दिवाली का त्योहार 14 नवम्बर शनिवार को है। प्रत्येक कार्तिक मास की अमावस्या को देश दुनिया में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। त्योहार के लिए सभी तैयारी में जुट गए हैं और पर्व का इंतजार कर रहे हैं। दीपावली की रात को धन और वैभव की देवी लक्ष्मी माता और रिद्धि सिद्धि के स्वामी गणेश की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि जो इस दिन लक्ष्मी माता और गणेश भगवान की पूजा करता है उसे पूरे साल सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उसके घर में हमेशा तरक्की और खुशहाली रहती है।

अयोध्या में होने वाला तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम निरस्त

समुद्र मंथन के दौरान जब लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं, तो उनके साथ कौड़ी भी आई थी। कमल के फूल की तरह ही कौड़ी भी लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है। धनतेरस के दिन आप कौड़ियां खरीदकर दिवाली के दिन इनकी पूजा कर अपनी तिजोरी में रखें। मान्यता है कि तिजोरी में कौड़ियां रखने से धन की हानि नहीं होती है। दीपावली के दौरान बाजारों में बताशे मिलते हैं, क्योंकि बताशे चंद्रमा का द्योतक हैं। इसलिए मां लक्ष्मी को बताशे बहुत पसंद है। मां लक्ष्मी को सफेद फूल चढ़ाए जाते हैं, महालक्ष्मी माता को मोगरा अर्पित कर सकते हैं, उन्हें ये फूल पसंद भी है।

मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है, पूजा करते समय कमल के फूल को जरूर अर्पित करें। अगर आपके पास इसकी सुविधा नहीं है तो आप बाजार से कमलगट्टे भी खरीद कर उन्हें अर्पित कर सकते हैं। माता लक्ष्मी इस रात धन की वर्षा करती हैं। वह अपने वाहन उल्लू पर सवार होकर आती हैं और संसार से गरीबी, दरिद्रता, क्रोध, आलस्य और जड़त्व को दूर करती हैं। दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के बाद शंख नहीं बजाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी के साथ शंख भी निकले थे। एक प्रकार से शंख माता लक्ष्मी के भाई माने जाते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceF

Related Articles

Back to top button