लक्ष्य चैम्पियन ट्रॉफी : एमसीए गोरखपुर की पांच विकेट से जीत
स्पोर्ट्स डेस्क : विजय यादव (72) व निखिल रॉव (50) रन की पारी की सहायता से मंडल क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) गोरखपुर ने छठवीं लक्ष्य चैम्पियन ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे को पांच विकेट से हराया.
पूर्वोत्तर रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 206 रन बनाये जवाब में मंडल क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की टीम ने 38.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शानदार बल्लेबाजी के लिए विजय यादव मैन ऑफ द मैच बने.
इससे पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान प्रशान्त अवस्थी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज निशांत राय और सौरभ दूबे ने पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की. सौरभ दूबे 11 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के चोटी के तीन बल्लेबाज 75 रन पर आउट हो गए. फिर कप्तान प्रशान्त अवस्थी और सुजीत यादव ने 88 रनों की बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 163 रन तक पहुंचाया.
प्रशांत ने 43 गेंदों पर 47 रन की अहम पारी खेली जबकि सुजीत यादव 64 गेंदों पर 49 रन का योगदान दिया. मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से राहुल सिंह और प्रशान्त श्रीवास्तव ने तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि प्रिन्स शाही ने दो विकेट और अजीत यादव व निखिल राव ने एक-एक विकेट लिए.
ज़वाब में मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने विजय यादव के शानदार 72 रन और निखिल राव के 50 रनों के सहारे लक्ष्य को 38.5 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया. संदीप मितल ने (27) और किशन पांडेय ने (23) रन का योगदान दिया.
पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से शुभम चौबे ने दो विकेट चटकाये जबकि निशांत राय, पंकज सिहान और रजत निर्वाल ने क्रमश: एक -एक विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के विजय यादव को योगेश्वर सिंह के स्मृति में मुख्य अतिथि डी के खरे सचिव / क्रिकेट नरसा ने ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान की.
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया . मुख्य अतिथि का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बैज लगाकर किया जबकि संयुक्त सचिव मुदित गुप्ता ने बुके प्रदान किया.
स्वागत संबोधन लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने किया एवं लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के इतिहास के बारे में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डॉक्टर त्रिलोक रंजन ने बताया. मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.
अन्त में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश यादव ने मुख्य अतिथि और उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर डॉक्टर भरत श्रीवास्तव, शफीक अहमद सिद्दीकी, अनुप कुमार, आर नायक, सर्वेश श्रीवास्तव, मनोज, प्रेम, मनीष सिंह, हसन नदीम, प्रेम शाही, अजय दूबे, तारिक सिद्दीकी सहित कई अन्य गणमान्य लोग थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos