स्पोर्ट्स

लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट : अंश यादव के आलराउंड प्रदर्शन से लखनऊ अंतिम चार में

स्पोर्ट्स डेस्क : अंश यादव के शानदार शतक और फराज के अर्धशतक की सहायता से लखनऊ की टीम ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल ए के मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 83 रन के बड़े अंतर से पराजित कर सेमी फाइनल में स्थान पक्का कर लिया.

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में दो विकेट पर 242 रन बनाये. स्कोर में अंश यादव ने 102 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 37.2 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई. लखनऊ का सेमीफाइनल में मुकाबला मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर से होगा.

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त और मंडल क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन लाइफ केयर लखनऊ की टक्कर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी से थी

गोरखपुर के रेलवे स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला तब गलत साबित हुआ जब अंश यादव ने शतक जड़ दिया.

लखनऊ की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 8.3 ओवर में 43 रन के योग पर पवेलियन लौट गए थे. विजय (09) व प्रियांशु (11) रन का योगदान दे सके लेकिन इनके बाद अंश यादव (122) और रक्षान फऱाज़ (84) ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजी की जमकर खबर ली.

दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 199 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंश यादव ने 102 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाये. उन्होंने इस दौरान आठ चौके व दो छक्के जड़े. फराज ने 97 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाये. उन्होंने इस दौरान छह चौके लगाये. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अभिषेक चौधरी और हैदर मिर्जा ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम शुरू से संघर्ष करती नजर आई और केवल 159 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में अंश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाये.

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से हैदर मिर्जा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये जबकि सिद्धार्थ ने 30 और उत्कर्ष ने 20, भरत और वासु ने 15 और 18 रनों की पारी खेली. कृतज्ञ और तुषार ने 2-2 विकेट दर्षित और प्रियाशुं ने 1-1 विकेट लिया. इस मैच में अम्पायरिंग का जिम्मा अश्विनी मधानी और सतीश पांडेय थे जबकि स्कोरर एस पी सिंह थे.

योगेश्वर सिंह के स्मृति में इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि उपमुख्य इंजीनियर /गोरखपुर क्षेत्र रविन्द्र मेहरा के द्वारा लखनऊ के अंश यादव को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान किया गया. इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार और गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर हर्ष सिन्हा ने खिलाडि़य़ों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर डाक्टर त्रिलोक रंजन , शफीक अहमद , डॉक्टर मनव्वर , डाक्टर मुदित गुप्ता , यशवीर सिन्हा , शफीक अहमद सिद्दीकी , प्रेम शाही , हसन नदीम , पंकज मिश्रा , सुरेश राय , गुलाम साबिर , अजय दूबे , तारिक सिद्दीकी , प्रतीक सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कल के मुकाबल में सेमी फाइनल: मंडल क्रिकेट एसोसिएशन बनाम लखनऊ के बीच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर प्रात : 9: 00 बजे से खेला जाएगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button