स्पोर्ट्स

लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : वाराणसी फाइनल में, लखनऊ से होगी खिताबी भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क : रणजी खिलाड़ी अविनाश यादव की कसी गेंदबाजी (4 विकेट ) और आशीष सिंह (74) की पारी बदौलत वाराणसी ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के मैच में इलाहाबाद को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला लखनऊ से होगा.

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त और मंडल क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध प्रतियोगिता में आज वाराणसी के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद की पुरी टीम 39 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई. अभिषेक यादव ने 59, यश दयाल ने 21 रन और यादवेन्द्र ने 19 रन का योगदान दिया. वाराणसी के अविनाश यादव ने 4 आशीष यादव ने 2 , यशोवर्धन और अविनाश यादव ने 2-2 जबकि शमशुल और आमिर हसन ने 1-1 विकेट लिए.

ज़वाब में वाराणसी की टीम ने 32वें ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया. आशीष सिंह ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 रन बनाए जबकि मृत्युंजय यादव ने 30 और सावन ने 14 रनों का योगदान दिया. इलाहाबाद से शुभ ने 2 विकेट और अटल, अमर व अभिषेक ने 1-1 विकेट लिए.

मैच के बाद योगेश्वर सिंह की स्मृति में मैच के मैन आफ द मैच पुरस्कार मुख्य अतिथि भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष डाक्टर आनंदेश्वर पांडेय उपस्थित थे जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव ने व उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने किया.

डाक्टर आनंदेश्वर पांडेय ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा खेल के विकास के लिए किये जा रहे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा भविष्य में हर सम्भव मदद देने की घोषणा करते हुए एकेडमी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाराणसी के अविनाश यादव को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान किया गया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button