लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : लखनऊ को मात देकर वाराणसी ने जीता ख़िताब
स्पोर्ट्स डेस्क : मृत्युंजय यादव (नाबाद 72) की शानदार पारी के सहारे वाराणसी की टीम ने राज्य स्तरीय लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की. लाइफ केयर लखनऊ की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 156 रन ही बना सकी.
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बनाकर वाराणसी के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया था लेकिन बाद में टीम के बल्लेबाज समर्पण कर गए. टीम से अनुभवी बल्लेबाज अंश यादव (45 रन, 75 गेंद, 1 चौके, एक छक्का) ने सर्वाधिक रन बनाए. विजय शर्मा (32) और प्रियांशु (29) ने भी उम्दा पारी खेली. वाराणसी से अविनाश ने तीन जबकि शमशुल, आशीष यादव,और यशोवर्धन ने दो-दो विकेट चटकाये.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वाराणसी ने 25 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम की जीत में मृत्युंजय यादव ( नाबाद 72 रन, 67 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) और आशीष सिंह (44 रन, 41 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की.
उनका साथ देते हुए सावन सिंह ने 22 रन जोड़े. लखनऊ से कृतज्ञ सिंह ने दो विकेट चटकाये. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने पुरस्कार वितरित किए.
प्राइज: विजेता को 75 हजार और उपविजेता को 50 हजार का नगद पुरस्कार
मैन आफ द टूर्नामेंट: लखनऊ के अंश यादव को 11 हजार रूपए का नगद पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: वाराणसी के आशीष सिंह को 5 हजार रूपए का नगद पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: वाराणसी के अविनाश यादव को 5 हजार रूपए का नगद पुरस्कार
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos