उत्तर प्रदेशलखनऊ
लक्ष्य फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को दिया एन 95 मास्क
हैदरगढ़ बाराबंकी (भावना शुक्ला): लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी से लोगो को बचाने में जुटे कोरोना योद्धाओं को एन 95 मास्क देकर उनका सम्मान किया।
विदित हो जबसे देश मे कोरोना महामारी का प्रकोप हुआ है तब से लक्ष्य संस्था के स्वयंसेवको ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए निरन्तर समाज में लोगो की हर संभव मदद की है। भोजन विरतण ,मास्क वितरण यह कार्यक़म निरंतर चलाये जा रहे है।
इसी क्रम में मॉनिटरिंग में लगे मॉनिटरों को लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने एन 95 मास्क सौपेते हुए कहा कि लक्ष्य संस्था सदा आप लोगो साथ है। हम आपलोगो के मार्ग दर्शन में लोगो की सेवा निरतंर करते रहेंगे।
इस मौके पर अजितेंद सिंह, विवेक यदुवंशी, प्रशांत मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।