ज्ञान भंडार

लालबाग के गैस सिलेंडर हादसे में मंडप डेकोरेटर पर हत्या का मामला दर्ज

लालबाग के गैस सिलेंडर हादसे में मंडप डेकोरेटर पर हत्या का मामला दर्ज
लालबाग के गैस सिलेंडर हादसे में मंडप डेकोरेटर पर हत्या का मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई के लालबाग इलाके में हुए गैस सिलेंडर हादसे में काला चौकी पुलिस स्टेशन ने मंडप डेकोरेटर मंगेश राणे और उनके बेटे यश राणे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। हादसे में घायल दोनों आरोपितों का इस समय केईएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही पुलिस दोनों को गिरफ्तार करेगी। राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देगी।

पुलिस के अनुसार लालबाग इलाके की गणेश गली स्थित साराभाई बिल्डिंग में रविवार को गैस सिलेंडर फट गया था। इस हादसे में घायल सभी 20 लोगों को केईएम और मसीना अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायलों का इलाज जारी है। वहीं चार घायलों को मामूली चोट के कारण हादसे वाले दिन ही डिस्चार्ज कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री राहत कोष से दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की बात कही है। स्थानीय विधायक अजय चौधरी ने मुख्यमंत्री से इस हादसे के पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल 

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की महापौर किशोरी पेडणेकर ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का सारा खर्च बीएमसी वहन करेगी। साराभाई बिल्डिंग में रहने वाले मंगेश राणे का मंडप डेकोरेशन का व्यवसाय है।

मंगेश के ही घर में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मंडप डेकोरेटर मंगेश और उनके बेटे यश ने गैस लीक होने के बाद भी लापरवाही बरती, जिससे यह हादसा हुआ।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button