राज्य

किसानों के खातों में एक ही दिन में 500 करोड़ से अधिक रुपए भेजे: लालचंद

चंडीगढ़। रबी के चल रहे मंडीकरण सीजऩ (आर.एम.एस.) के दौरान राज्यभर की मंडियों में किसानों को कोई मुश्किल पेश न आए। इसके लिए गेहूं खरीद की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि इसके सबूत के तौर पर 19,642 किसानों के बैंक खातों में 2,125 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 502.93 करोड़ की पूरी राशि एक ही दिन के अंदर जारी कर दी गई है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अदायगियाँ करने समय पर कीमत पर कोई कटौती नहीं लगाई गई है।

उन्होंने कहाकि 14 अप्रैल तक सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। कटारूचक्क ने आगे कहाकि सभी मंडियों में निर्विघ्न खरीद कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए सुचारू प्रबंध किए गए हैं। किसान भाईचारे द्वारा सख़्त मेहनत कर तैयार की गई फ़सल का एक-एक दाना खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button