

ज्योतिष : पवित्र पर्व शारदीय नवरात्रि चल रहा है, आश्विन शुक्ल पंचमी को स्कंदमाता के पूजन के साथ ललिता पंचमी पर्व भी मनाया जाता है। इस वर्ष ललिता पंचमी व्रत 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। मत-मतांतर के चलते कई स्थानों पर यह 21 अक्टूबर 2020, बुधवार को भी मनाया जाएगा। हिन्दी पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी का व्रत रखा जाता है। ललिता देवी माता सती पार्वती का ही एक रूप हैं।
फिल्म ‘आरआरआर’ के जूनियर एनटीआर का पहला लुक 22 अक्टूबर को

ललिता देवी को ‘त्रिपुर सुंदरी’ के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व पूरे भारतभर में मनाया जाता है। इसे ‘उपांग ललिता व्रत’ के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्रि में दुर्गा देवी के 9 रूपों की पूजा की जाती है तथा नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता के पूजन के साथ-साथ ललिता पंचमी व्रत तथा शिवशंकर की पूजा भी की जाती है।
ऐसी मान्यता है कि मां ललिता 10 महाविद्याओं में से ही एक हैं, अत: पंचमी के दिन यह व्रत रखने से भक्त के सभी कष्ट दूर होकर उन्हें मां ललिता का विशेष आशीर्वाद मिलता है। पंचमी के दिन इस ध्यान मंत्र से मां को लाल रंग के पुष्प, लाल वस्त्र आदि भेंट कर इस मंत्र का अधिकाधिक जाप करने से जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर होकर धन की प्राप्ति के सुगम मार्ग मिलता है।

पुराणों के अनुसार जब माता सती अपने पिता दक्ष द्वारा अपमान किए जाने पर यज्ञ अग्नि में अपने प्राण त्याग देती हैं तब भगवान शिव उनके शरीर को उठाए घूमने लगते हैं, ऐसे में पूरी धरती पर हाहाकार मच जाता है। जब विष्णु भगवान अपने सुदर्शन चक्र से माता सती की देह को विभाजित करते हैं, तब भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ‘ललिता’ के नाम से पुकारा जाने लगा। कालिका पुराण के अनुसार देवी ललिता की दो भुजाएं हैं। देवी ललिता का ध्यान रूप बहुत ही उज्ज्वल व प्रकाशवान है। यह माता गौर वर्ण होकर रक्तिम कमल पर विराजित हैं।

दक्षिणमार्गी शाक्तों के मतानुसार देवी ललिता को ‘चण्डी’ का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। मान्यता के अनुसार इस दिन माता ललिता कामदेव के शरीर की राख से उत्पन्न हुए ‘भांडा’ नामक राक्षस को मारने के लिए प्रकट हुई थीं। इस दिन देवी मंदिरों पर भक्तों का तांता लगता है। यह व्रत समस्त सुखों को प्रदान करने वाला होता है अत: इस दिन मां ललिता की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है। इस दिन ललितासहस्रनाम, ललितात्रिशती का पाठ विशेष तौर पर किया किया जाता है।

शुभ मुहूर्त : आश्विन तिथि शुक्ल पंचमी की शुरुआत मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 को दिन में 11.18 मिनट से प्रारंभ होकर बुधवार, 21 अक्टूबर को सुबह 09.07 मिनट तक रहेगा। इस समयावधि में आप ललिता पंचमी का पूजा कर सकते हैं। इसके साथ ही बुधवार को दिनभर माता ललिता का पूजन किया जा सकता है।
मां ललिता का खास मंत्र-
‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौ: ॐ ह्रीं श्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौ: ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं नमः।’
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFFFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare
Truths silently revered for money and utilitarian aspects of this same art. Such a cube and encompassing building constitute a "hall" in the Erie County Penitentiary. Two of the shawls I purchased from her which she claimed were Pashmina were in fact cotton. Every day we would have to do prime time and make everything clean and tidy. Polly Waffle - "brothel", from the proprietary name of a chocolate bar. No matter if he go there, or from there to the Altar, ten times a day, as often as he passes that Laver he must wash thereat. Gaythri TZ As my preferred place I'll definitely recommend any looking luxury and elegant place to book it, Nafie TZ Great Place to stay with friends or family. And no one at the RIAA or the label had informed the government that these songs had been lying around for 14 years. While initial base calling is currently part of the service fee, the Bioinformatics Core has developed a menu of services relating to the access, manipulation and analysis of sequence data from these instruments. The main objects of this Bill are, accordingly to amend article 19 for the purposes indicated above and to insert provisions fully securing the constitutional validity of zamindari abolition laws in general and certain specified State Acts in particular. In John —33, rather than a direct narrative, John the Baptist bears witness to the episode. Successful milk and beef producers rely on sustainable breeding strategies and professional production methods. Vehicle History Reports Now you can get any car's life story with an official AutoCheck vehicle history report from Experian Automotive. An online dictionary tool for your site Add another useful function to your website.



