लालू यादव ने किया INDIA गठबंधन की मीटिंग की नई तारीख का ऐलान, अब इस दिन होगी बैठक
नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों में कांग्रेस को करारा झटका मिला है. इस झटके का खामियाजा अब नया बना INDIA गठबंधन भी भुगत रहा है. दरअसल INDIA गठबंधन की बैठक पहले 6 दिसंबर को तय की गई थी. लेकिन नतीजे सामने आने के बाद सोमवार को सबसे पहले टीएमसी ने इस बैठक से किनारा किया. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, हमें ऐसी किसी भी बैठक की जानकारी नहीं है.
इसके बाद मंगलवार को राजद प्रमुख लालू यादव ने एक नई तारीख का ऐलान कर दिया. लालू यादव के मुताबिक INDIA गठबंधन की अगली बैठक दिल्ली में 17 दिसंबर को होगी. इस बैठक से पहले कुछ दल कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. बीते दिन ही ममता बनर्जी ने किसी भी बैठक की जानकारी होने से मना किया था तो आज समाजवादी पार्टी ने इस बैठक में खराब समन्वय के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. सपा पहले से ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने को लेकर खफा है. ऐसे में आज सपा नेता राजीव राय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सारे सहयोगी दलों से बात कर मीटिंग तय नहीं की होगी. अच्छा होता की बात करके मीटिंग तय की गई होती.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बीजेपी के स्लीपर सेल हैं. कांग्रेस पहले अपने घर को और नेताओं को दुरुस्त करे. उन्होंने कहा कि इस माहौल खराब को करने के लिए UP में कांग्रेस के नेता जिम्मेदार हैं. अजय राय के इटावा-मैनपुरी जीतने वाले बयान पर सपा नेता राजीव राय ने कहा कि वे पहले हर जिले में और हर लोकसभा में अपना संगठन खड़ा कर लें. मुझे नहीं लगता कि उन्हें उम्मीदवार खोजने से भी मिलेगा.
वे बोले कि 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्यों उतरी थी. क्या मिला कांग्रेस को? आप बिठाए रहोगे और आखिरी में मना कर दोगे तो क्या हम अपनी पार्टी में एमपी में ताला लगा दें. आपको बता दें कि 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में शामिल होने से विपक्षी दलों के नेता ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन नेइनकार कर दिया था. नीतीश की जगह जदयू की ओर से लल्लन सिंह और संजय झा तो अखिलेश की जगह सपा से रामगोपाल यादव के बैठक में शामिल होने की संभावना जताई गई थी. कांग्रेस का कहना है कि एमके स्टालिन, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार ने अपनी अपनी वजहों से मीटिंग में शामिल होने से असमर्थता जताई थी. बारिश के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद है, ऐसे में स्टालिन शामिल नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है. जबकि ममता कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. ऐसे में बैठक की समय बदलने का फैसला किया गया है.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, राजद, जदयू, आप, सपा, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. इन विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘INDIA’ गठबंधन नाम दिया गया है. ‘INDIA’ गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी. खड़गे ने चौथी बैठक दिल्ली में 6 दिसंबर को बुलाई थी. जो कि अब 17 दिसंबर को होगी.