

सीआईएससीई रीजनल तैराकी चैंपियनशिप
ला मार्टिनियर कॉलेज के अन्वय मिश्र ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण, 100 ब्रेस्ट स्ट्रोक और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक जीते। वहीं आर्यन आहूजा ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ 100 मीटर और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में रजत पदक हासिल किए। राजवीर अवस्थी ने दो रजत और दो कांस्य पदक जीतेष। अनुपम शंकर ने एक कांस्य, आशुतोष ने एक रजत, समर्थ जैन ने एक कांस्य, शाश्वत रेगमी ने एक रजत और एक कांस्य पदक तथा श्रेष्ठ तिवारी ने एक कांस्य पदक जीता।