राष्ट्रीय

हिमाचल के मंडी में भूस्खलन, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 7 की मौत; मलबे से आती रही आवाजें

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुए भीषण भूस्खलन ने कहर बरपाया। जंगम बाग बीबीएमबी कॉलोनी में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, भूस्खलन की चपेट में गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनू का घर आ गया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता था। हादसे के वक्त घर में गुरप्रीत, उसकी पत्नी भारती (30), ढाई साल की बेटी कीरत और मां सुरेंद्र कौर मौजूद थे। भारी बारिश के चलते घर के पीछे की पहाड़ी से आया मलबा पूरे मकान पर गिर गया, जिससे सभी लोग मलबे में दब गए।

स्थानीय लोगों और राहत दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। हादसे के एक घंटे के भीतर भारती और कीरत को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। रात करीब डेढ़ बजे गुरप्रीत का और सुबह पांच बजे उसकी मां सुरेंद्र कौर का शव मलबे से निकाला गया। मृतक गुरप्रीत सिंह सुंदरनगर में प्राइवेट बस चलाता था और बीबीएमबी कॉलोनी में ही परिवार के साथ रहता था। उसके भाई परमीत सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मलबे के नीचे से काफी देर तक लोगों की चीख-पुकार सुनाई देती रही, लेकिन भारी मलबे के कारण बचाव कार्य में समय लग गया।

इस हादसे में बीबीएमबी कॉलोनी की शांति देवी का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। वह मकान में अकेली रहती थीं और भूस्खलन की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई। हादसे के वक्त एक स्कूटी और टाटा सुमो गाड़ी भी उस क्षेत्र से गुजर रही थी। मलबे की चपेट में आने से स्कूटी सवार प्रकाश शर्मा, निवासी डढयाल, और गाड़ी में सवार राहुल, निवासी सुंदरनगर की भी जान चली गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रात 11 बजे के करीब मलबे में एक गाड़ी का बंपर मिला, जिससे वाहन के दबे होने की आशंका जताई गई। सुबह 9:46 बजे राहत दल ने वाहन और उसके चालक का शव मलबे से बरामद किया। प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन रातभर जारी रहा। हालांकि मंगलवार सुबह छह बजे से हो रही भारी बारिश ने राहत कार्य में खलल डाला। सभी शवों को सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button