म्यांमार की जेड खदान में भूस्खलन से 50 की मौत, कई लापता
यांगून (एजेसी): म्यांमार के कचिन प्रांत में जेड (कीमती पत्थर) की एक खदान में गुरुवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। स्थानीय ग्रामीण प्रशासन कार्यालय के अधिकारी यू डालर ने बताया कि घटनास्थल पर कम कम से 50 शव बरामद हुए हैं जबकि कई अन्य लोग लापता हैं।
दमकल विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार मानसूनी बारिश के कारण हापाकांत शहर के साते मु गांव में जेड खनन स्थल पर स्थानीय समयानुसार 0800 बजे भूस्खलन हुआ।
आपको बता दें कि काचिन राज्य के जेड-समृद्ध हापाकांत क्षेत्र में खनिक जेड पत्थर को इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया और ये मजदूर उसके नीचे दब गए। अग्निशमन विभाग ने अपने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।
At least 50 dead in Myanmar jade mine landslide, reports AFP news agency quoting fire service.
— ANI (@ANI) July 2, 2020
अग्निशमन विभाग ने पोस्ट में कहा गया है कि अभी तक 50 शवों को बाहर निकाला गया है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।