अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

इंडोनेशिया के सुमात्रा में कोयला खदान में हुए भूस्खलन, 11 की मौत

जकार्ता (एजेंसी): इंडोनेशिया के सुमात्रा प्रांत में एक कोयला खदान में हुए भूस्खलन से 11 लोगों की मौत हो गई है। देश की आपदा एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

इंडोनेशिया की प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के परिचालन और आपातकालीन इकाई के प्रमुख इरान्यायाह ने गुरूवार को बताया कि यह घटना बुधवार को मुआरा एनीम जिले के तंजुंग लालंग गांव में स्थित बिना लाइसेंस वाली खदान में स्थानीय समयानुसार शाम करीब चार बजे हुई।

यह भी पढ़े— ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एडुआरडो पाजुएलो कोरोना वायरस से संक्रमित 


उन्होंने कहा कि भूस्खलन उस समय हुआ जब खनिक खदान में दूसरी साइट पर जा रहे थे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार करीब आठ मीटर की गहराई में दबने से 11 खनिकों मौत हुई। यह कोयला खदान एक पारंपरिक खदान के रूप में वर्गीकृत है।

उन्होंने कहा कि मशीनों की मदद से सभी शवों को निकाल लिया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button