
नई दिल्ली: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर आने वाली है। सरकार जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। उम्मीद है कि इस बार DA में 3% से 4% तक इजाफा हो सकता है, जिससे यह बढ़कर 58% या 59% तक पहुंच सकता है।
लगातार बढ़ रहा AICPI-IW इंडेक्स
महंगाई भत्ते की गणना जिस आधार पर की जाती है, वह है अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW)। मई 2025 में यह सूचकांक 0.5 अंक की बढ़त के साथ 144 पर पहुंच गया है। इससे पहले मार्च में यह 143 और अप्रैल में 143.5 था। लगातार तीन महीने से इंडेक्स में वृद्धि देखी जा रही है, जो DA में बढ़ोतरी की संभावना को और मजबूत करता है।
कितना बढ़ सकता है DA?
इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। यदि DA में 3% की बढ़ोतरी होती है, तो यह बढ़कर 58% हो जाएगा। वहीं, अगर 4% इजाफा होता है, तो DA 59% पर पहुंच सकता है। अंतिम निर्णय जून 2025 के CPI-IW आंकड़ों पर निर्भर करेगा, जो जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में सामने आएगा।
ऐलान कब तक होगा?
सरकार की ओर से DA में बढ़ोतरी का आधिकारिक ऐलान अगस्त या सितंबर 2025 में किया जा सकता है। इस संशोधित भत्ते को जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा और उसी महीने से एरियर के साथ भुगतान संभव है।
8वें वेतन आयोग तक जारी रहेगी यह प्रक्रिया
गौरतलब है कि जब तक 8वां वेतन आयोग लागू नहीं होता, तब तक महंगाई भत्ता हर छह महीने में संशोधित होता रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, 8वां वेतन आयोग 2027 से पहले लागू होने की संभावना नहीं है। यानी कर्मचारियों को तब तक DA में बढ़ोतरी का लाभ मिलता रहेगा।