पंजाब

दिल्ली में आम आदमी क्लीनिकों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा : अरविंद खन्ना

चंडीगढ़: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि दिल्ली समेत पंजाब में स्थित आम आदमी क्लीनिकों में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हो रही है, जिसका खुलासा दिल्ली के राज्यपाल ने किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी की सूचना पंजाब में खुले कई क्लीनिकों की है, जहां फर्जी नाम और गलत फोन नंबरों के जरिये मरीजों की ओपीडी दिखाई जा रही है। खन्ना ने कहा कि दिल्ली के राज्यपाल ने इन क्लीनिकों की सी.बी.आई. जांच की मांग कीहै। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिल्ली सरकार की भ्रष्ट और अनावश्यक साबित हुई इन क्लीनिकों की नकल करने से बचने का भी सुझाव दिया।

खन्ना ने कहा कि उनके पास पंजाब के भी कई क्लीनिकों में ऐसे घोटाले की खबरें हैं।उन्होंने कहा कि बठिंडा समेत कई जिलों से रिपोर्ट मिली है कि इन क्लीनिकों में ऐसेमरीजों के नाम दर्ज हैं, जो कभी क्लीनिक में आते ही नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें आम आदमी पार्टी के कथित ईमानदारी के नाटक की हकीकत उजागर करती हैं।उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाकई ईमानदार हैं तो उन्हें ईडी से आखिर इतना डर क्यों है कि बार-बार बुलाने पर भी केजरीवाल सामने नहीं आ रहे हैं। खन्ना ने भगवंत मान को सलाह दी कि वह पंजाब में अरविंद केजरीवाल सरकार की भ्रष्ट और अनावश्यक साबित हुई आम आदमी क्लीनिकों पर केंद्रीय फंडों के दुरुपयोग पर तुरंत रोक लगाये।

Related Articles

Back to top button