टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर, पिछले 33 दिनों में सुरक्षाबलों ने किया 3 आतंकियों का सफाया

श्रीनगर: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ हुई संक्षिप्त मुछभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ रविवार तड़के शहर के हरवान इलाके के दरबाग धारा में हुई। पुलिस ने मारे गये आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान में कराची के रहने वाले सैफुल्ला उर्फ अबु खलिद उर्फ शहवाज के रूप में की है।

पुलिस ने कहा, आतंकवादी सैफुल्ला 2016 में कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर प्रवेश किया था, जिसके बाद वह हरवान इलाके कई आतंकवादी घटना में सक्रिय रहा था। गौरतलब है कि सैफुल्ला एक महीने में श्रीनगर में मारा गया तीसरा पाकिस्तानी आतंकवादी है।

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में 33 दिनों के भीतर तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये हैं। ये सभी पुलिस/एसएफएस और नागरिकों सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय थे। यह दर्शाता है कि पाकिस्तान घाटी में खासकर श्रीनगर में शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button