National News - राष्ट्रीयState News- राज्य
लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों और VIP पर हमले की बना रहा था योजना
भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी जम्मू-कश्मीर के रफियाबाद और सोपोर इलाकों में सुरक्षाबलों और वीआईपी को निशाना बनाने की योजना बना रहा था. गिरफ्तार आतंकी की पहचान हंदवाड़ा निवासी रिजवान शफी लोन के रूप में हुई है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।