ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे कल, टीम इंडिया को दिखाना होगा कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क : कैनबरा में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे खेला जायेगा. इस मैच में जहां कंगारू टीम सीरीज 3-0 से उतरेगी तो भारतीय टीम की जीत के साथ विदेशी सरजमी पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचने पर निगाह होगी. इससे पहले. जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को कीवी टीम ने 3-0 से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया पहला और दूसरा वनडे जीतकर पहले ही सीरीज 2-0 से जीत चूका है.
वैसे इस वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाज जूझते हुए दिखे है तो अगर भारतीय टीम को हर हाल में जीत चाहिए तो भारतीय गेंदबाजों को अपना कमाल दिखाना होगा. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो के आगे नाकाम रहे है और स्टीव स्मिथ ने पिछले दोनों वनडे में शतक और कप्तान आरोन फिंच ने पहले वनडे में शतक और दूसरे मैच में अर्द्धशतक मारा है. वही चोट के चलते डेविड वॉर्नर बाहर हो गए है लेकिन पिछले दोनों मैच में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा है. वही मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन लय में हैं.
भारत के लिए ये भी बेहतर है कि चोटिल वॉर्नर मैच नहीं खेलेंगे और पैट कमिंस टेस्ट सीरीज की तैयारी के चलते रेस्ट पर है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों पिछले 5 मैच से पावर-प्ले के दौरान चले आ रही विकेटों की कमी को दूर कर सकते है. भारतीय गेंदबाज शुरू के ओवर में नाकाम रहे है और मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज रन नहीं रोक सके. ऐसे में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए गेंदबाजों को आगे आना होगा और विकेट झटकने होंगे.
दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. पहले वनडे में में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या के अर्द्धशतक के बावजूद भी भारतीय टीम को जीत नहीं मिल सकी. वही दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल भी फिफ्टी से आगे नहीं सके थे और अब तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों पर भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे. भारतीय बल्लेबाज कमिंस के न होने का भी फायदा उठा सकते है.
इस वनडे में कोहली अगर शतक लगाते है तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक मारने वाले प्लेयर बन जायेंगे. इस मामले में कोहली और पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 41-41 शतक हैं. कैनबरा के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते है तो दूसरी पर भारत ने इस ग्राउंड पर 2 मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है. वैसे कैनबरा के मैदान के मिजाज के अनुसार यहां पिछले 9 वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 77.7 फीसदी है.
वैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के साथ 13 वनडे सीरीज खेली हैं जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 7 और भारत ने 6 सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत के खिलाफ 3 वनडे सीरीज में दो जीत और एक हार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक हुए 142 वनडे में भारत ने 52 और ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जते है जबकि 10 मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 53 वनडे में 13 जीते और 38 हारे है जबकि दो का कोई कोई रिजल्ट नहीं निकला. इससे पहले जनवरी 2019 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीती थी. उस समय भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच थे. मैच कल भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे से खेला जायेगा.
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, लोकेश राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया टीम :आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डी’आर्की शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) मार्नस लाबुशाने, मोइसेस हेनरिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और कैमरॉन ग्रीन पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई और एडम जम्पा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।