लता मंगेशकर की तबीयत में हो रहा सुधार, फिलहाल अभी ICU में
मुंबई: स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी बताते हैं कि कल से गायिका की तबीयत में सुधार है, लेकिन उन्हें अभी आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। जहां वह 8 जनवरी से ICU में हैं और दिग्गज डॉक्टर्स की एक टीम उनका इलाज कर रही है। उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं, जिनपर परिवार, डॉक्टर्स कई बार रिएक्ट कर चुके हैं। बता दें कि हाल ही लता की फैमिली ने बताया था कि उनकी तबीयत स्थिर है, लेकिन वह आईसीयू में ही हैं।
वहीं अब लता मंगेशकर की करीबी दोस्त ने बताया है कि लता दीदी की सेहत कैसी है और उसमें कितना सुधार है। लता मंगेशकर की दोस्त अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने कहा, ‘लता दीदी की सेहत में पहले से अब काफी सुधार है। पर अभी वह आईसीयू में ही हैं और डॉ। प्रतीत समदानी की निगरानी में डॉक्टरों की बेस्ट टीम देखरेख कर रही है। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक होकर घर वापस आ जाएं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि स्वर कोकिलाा लता मंगेशकर की तबीयत और बिगड़ गई है। इसके बाद उनकी टीम ने उन खबरों का खंडन किया और ऐसी परेशान करने वाली खबरों पर रोक लगाने की मांग की। वहीं, लता मंगेशकर के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘आप सभी से रिक्वेस्ट है कि परेशान करने वाली अटकलों पर रोक लगाइए। इस दौरान ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने अपडेट दिया है कि लता दीदी में पहले से सुधार के पॉजिटिव साइन दिख रहे हैं और उनका इलाज ICU में चल रहा है।