मनोरंजन

पिता इरफान खान की याद में भावुक हुए बेटे बाबिल, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

मुंबई: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा भी करते हैं। हाल ही में बाबिल ने इरफान खान को याद करते हुए एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।

यह तस्वीर बाबिल के पिता एवं दिवंगत अभिनेता इरफान खान और उनकी पत्नी यानी बाबिल की मां सुतापा सिकंदर की हैं। इस तस्वीर में इरफान और सुतापा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है और दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही बाबिल ने एक दिल छू लेने नोट भी लिखा है।

ये भी पढ़ें: होंडुरास में उष्णकटिबंधीय तूफान एटा से गई 26 लोगों की जान

बाबिल ने लिखा-‘ये सच है, समय वास्तव में आपकी सांसों के बीच की जगहों में धीमा हो जाता है और एक बार बड़ा सपना देख लेने पर, आप कम में कैसे संतुष्ट हो सकते हैं। शायद आप ये जानते थे इसलिए वो खत्म हो चुका था। या, शायद क्योंकि मैं बड़ा हो चुका था। लेकिन आसमां उतना नीला नहीं रहता, जब सूरज ठीक आपके ऊपर होता है।’

बाबिल के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बाबिल अक्सर इरफान खान को लेकर पोस्ट साझा करते रहते हैं। अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल, 2020 को 53 साल की उम्र में हो गया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button