पंजाब में देर रात बड़ी वारदात, तेजधार हथियारों से किया युवक पर हमला, मौत
फगवाड़ा: फगवाड़ा के घनी आबादी वाले मोहल्ला पिपारंगी में अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार देने की सूचना मिली है। जानकारी देते हुए मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई अजय कुमार उर्फ लड्डू घर में बैठकर खाना खा रहा था कि तभी उसका एक दोस्त उसे बाहर बुला कर ले गया और घर के बाहर दूसरी गली में वहां पर पहले से मौजूद मोटरसाइकिल पर सवार करीब 9-10 युवकों की टोली ने कथित तौर पर तेजधार हथियारों से उसके भाई पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अजय को बेहद नाजुक और गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे जालंधर के अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या का शिकार बने युवक के परिजनों के अनुसार पुलिस ने अजय कुमार को घर से बाहर लेकर जाने वाले उसके करीबी दोस्त आरोपी दीपा वासी पीपा रंगी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने खबर लिखे जाने तक आरोपी दीपा और 9 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फगवाड़ा के घनी आबादी वाले पीपारंगी इलाके में हत्या होने के पश्चात लोगो में भारी डर और दहशत पाई जा रही है। यह हत्या क्यों हुई है और हत्याकांड़ में शामिल आरोपी हत्यारे युवकों की पहचान क्या है इसे लेकर पुलिस अभी तक कुछ भी खास ढूंढ नहीं पाई है। हालांकि पुलिस अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि उक्त हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी और सभी आरोपी हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे।