टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सिद्धू मुसेवाला की हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को लाया गया पंजाब, पुलिस करेगी गहन पूछताछ

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के साथ पंजाब पुलिस ने बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बुधवार तड़के पंजाब पहुंच गई है। अब यहां पुलिस लॉरेंस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में गहन पूछताछ करेगी। सूत्रों ने बताया कि, बिश्नोई को मानसा की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड प्रदान की थी।

पंजाब पुलिस ने मामले में लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने आदेश पारित किया। दिल्ली से बुधवार तड़के मानसा लाने के बाद बिश्नाई को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पंजाब पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस का एक दल उसे लेकर पंजाब के एक शहर खरड़ जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि गायक मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले, पंजाब पुलिस ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता का मामला है और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल था।

Related Articles

Back to top button