सोशल डिस्टेन्सिंग : 12 महिलाओं समेत 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ: लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद से पुलिस ने और सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने शहर भर में अभियान चलाकर बाइक पर दो सवारी जा रहे लोगों का धड़ल्ले से चालान किया। वहीं, बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई की गई। महानगर पुलिस ने निशातगंज में भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ा रही 12 महिलाओं समेत 30 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा देर शाम तक शहर भर में लॉकडाउन उल्लंघन के 12 अभियोग पंजीकृत किए गए।
इंस्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह ने बताया कि सोमवार शाम वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में राउंड लगाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बंध में माइक से घोषणा कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि निशातगंज सब्जी मण्डी में कुछ लोग एक दुकान के पास भीड़ लगाकर आपस में झगड़ रहे हैं। उक्त सूचना पर सब इंस्पेक्टर चन्द्रकान्त मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पता चला कि यहां रहने वाले दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों तरफ से दर्जनों लोग घरों से बाहर निकल आए और आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। इस पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। इस मामले में दरोगा चन्द्रकान्त मिश्रा की तरफ से निशातगंज की पांचवी और छठी गली में रहने वाले नीतिश सोनकर, दीपक सोनकर, केतन सोनकर, उमेश सोनकर, राजाबाबू, अभिषेक यादव, अनिल कश्यप, दिलीप कश्यप, शिखा, रंजीत सोनकर, शिवानी, वीना सोनकर, सुनील सोनकर, संगीता, आरती, आदित्य, पूनम, तन्नू सोनकर, विक्की, सौरभ, चंचल सोनकर, गुल्लू, शुभम, प्रिंस, ज्योति, सोनी, सिमरन, बबली सोनकर और सुनीता के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बिना मास्क के बाहर निकलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को नोटिस दे दी गई है। मंगलवार को अलग-अलग थानों में लॉकडाउन उल्लंघन के 9 मुकदमे दर्ज किये गए। पुलिस ने सात वाहन सीज करने के साथ ही 274 वाहनों का चालान किया। इस दौरान पुलिस ने अलीगंज व विकासनगर में दो नाबालिग लड़कों को भी बेवजह स्कूटी से फर्राटा भरते हुए पकड़ा। हालांकि, इन लड़कों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की। उनके अभिभावकों से बात करके चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गोमतीनगर पुलिस ने दो लोगों को अंग्रेजी और देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों स्कूटी से शराब की बोतल ले जा रहे थे। पुलिस ने उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज कुमार ने बताया कि सोमवार रात मिनी स्टेडियम के पास पुलिस टीम ने एक स्कूटी सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वह लोग भागने लगे। पुलिस ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया। जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी से 18 बोतल अंग्रेजी शराब और 4 देशी शराब की बोतल मिली। पुलिस ने दोनों से स्कूटी के पेपर मांगे तो वह लोग एक भी पेपर नहीं दिखा सके। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की पहचान गोमतीनगर के विशेषखण्ड निवासी प्रदीप पाठक और विनयखण्ड के रहने वाले राकेश पाण्डेय के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
0000000
000000