वकीलों का 09 मार्च को उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल के घेराव का ऐलान
मेरठ : अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। सोमवार को वकीलों ने कचहरी में बैठक करते हुए नौ मार्च को मेरठ में उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल के घेराव का ऐलान किया है।
कचहरी स्थित नानक चंद सभागार में हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले वकीलों की बैठक हुई। जिसमें वकीलों ने आंदोलन को लेकर रणनीति तय की। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि अब चार मार्च को पूरे वेस्ट यूपी में सभी कोर्ट की तालाबंदी की जाएगी। इसी के साथ मेरठ कचहरी में हड़ताल जारी रहेगी और रजिस्ट्री भी बंद रहेंगी।
नौ मार्च को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने का समय मांगा जाएगा। लेकिन, यदि प्रशासन ने वकीलों को उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने से रोका तो वकील कचहरी से मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय तक जाएंगे और वहीं गेट पर धरना देंगे। जरूरत पड़ने पर उपमुख्यमंत्री व राज्यपाल का घेराव किया जाएगा।
इसी के साथ मेरठ में आने वाले भाजपा के हर जनप्रतिनिधि और मंत्री का विरोध किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नौ मार्च तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो डीएम और एसएसपी को जिले से हटाने की मांग की जाएगी।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़ें : – जमीन के लिए अपने ही बेटों ने गला घोंटकर कर दी पिता की हत्या – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos