उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू न करने पर वकीलों ने की हड़ताल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े तीन लाख वकील आज यानि सोमवार एक दिन की हड़ताल पर रहे। हड़ताल की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच समेत सूबे की जिला अदालतों और तहसीलों के साथ ही दूसरे ट्रिब्यूनल्स में कोई कामकाज भी नहीं हुआ। यूपी बार काउंसिल ने अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है।

बता दें कि सूबे के वकीलों की यह हड़ताल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किये जाने के साथ ही वकीलों पर हो रहे हमलों और उन मामलों में सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में बुलाई गई है। वकील कामकाज ठप कर अपनी-अपनी अदालतों के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं वकील कोर्ट के बाहर सभाओं का आयोजन किया।

गौरतलब हो कि प्रदेश भर के वकील पिछले काफी समय से वकीलों के परिचय पत्र, हत्या, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित कई मांगों को लेकर आंदोलित हैं। इस हड़ताल में इलाहाबाद हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स, रेवन्यू, कैट के शामिल वकील आज न्यायिक कार्य से विरत रहे। साथ ही अपनी मांगों को लेकर वकील लाल पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।

यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने मीडिया को वकीलों के आंदोलनों की जानकारी देते हुए बताया कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। 23 मार्च को अधिवक्ता तहसील उप जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। 30 मार्च को वकील प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों एवं तहसील मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकेंगे। 15 अप्रैल को लखनऊ में अधिवक्ता पूरे ड्रेस में विधानसभा का घेराव करेंगे।

Related Articles

Back to top button