

चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में सिंह क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.2 ओवर में 67 रन ही बना सका। सतगुरू पी.शुक्ला (37) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। एलसीए से शिवम सिंह ने 5.2 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए। मो.समीर को दो विकेट मिले। जवाब में एलसीए ने सात्विक सिंह (नाबाद 26 रन, 25 गेंद, पांच चौके), यश वर्द्धन (18 रन, 24 गेंद, 3 चौके) व अविरल रावत (नाबाद 11 रन, 12 गेंद, दो चौके) की पारियों से 10.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।