लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने मैन ऑफ द मैच अमित यादव (4 विकेट)की गेंदबाजी व प्रतीक सिंह (70) की बल्लेबाजी से टी-20 इंटरनेशनल ट्रॉफी का खिताब दक्षिण अफ्रीका की रॉलिन नेशनल अकादमी को छह विकेट से मात देकर जीत लिया। वहीं यार्कर क्लब ने एलसीए हॉस्टल को 28 रन से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया।
दक्षिण अफ्रीका की रॉलिन नेशनल अकादमी को छह विकेट से दी मात
चौक स्टेडियम पर रॉलिन नेशनल अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन बनाए। ब्रेडन हिक्स (61 रन, 40 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतक के बाद डोनोवन रेनॉट ने 29 रन जोड़े। एलसीए से अमित यादव ने चार ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 34 रन देकर चार विकेट झटके जबकि शौर्य सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में एलसीए ने प्रतीक (70 रन, 49 गेंद, 5 चौके, चार छक्के) व आतिफ साजिद (नाबाद 41 रन, 20 गेंद, चार चौके, दो छक्के) की पारी से 18.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर 176 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। रॉलिन अकादमी से लुनान ब्रिट्ज, वेन गारवेंट, रेन्को ऐडम्स व डोनोवेंडू को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ द टूर्नामेंट शौर्य सिंह, बेस्ट बैट्समैन ब्रेडन हिक्स और बेस्ट बॉलर अमित यादव चुने गए।