टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
एलसीए ने जीती प्रथम अंडर-14 न्यू ईयर क्रिकेट सीरीज


फाइनल में आस्का हॉस्टल को 127 रन से दी मात
शिवम सिंह ने 67 गेंदों पर 15 चौके व तीन छक्के की सहायता से 123 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। उनका साथ देेते हुए यशवर्धन (47 रन, 32 गेंद, सात चौके) और सात्विक सिंह (28) और मो. समीर (27) ने भी उम्दा पारियां खेली। आस्का हॉस्टल से हर्ष सिंह ने तीन और आदित्य सिंह ने दो विकेट चटकाए जबकि अरमान मलिक को एक विकेट मिला। जवाब में आस्का हॉस्टल लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 ओवर में 143 रन पर ही ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज आयुष मिश्रा (28) और अर्पित गोस्वामी (31) ही टिक कर खेल सके। एलसीए से हर्ष पाल ने पांच ओवर में 14 रन देकर चार विकेट चटकाए। मो.समीर को तीन जबकि वसीम अंसारी, प्रदीप यादव व शिवम सिंह को एक-एक विकेट मिला। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज मो. समीर (एलसीए), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सात्विक सिंह (एलसीए) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सौभाग्यम (आस्का) चुने गए।