अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

एलडीए ने ऐशबाग स्थित मोती झील कॉलोनी में स्कूल तोड़ा

एलडीए ने ऐशबाग स्थित मोती झील कॉलोनी में स्कूल तोड़ा

लखनऊ: ऐशबाग स्थित मोती झील कॉलोनी में आठ ईडब्ल्यूएस मकानों को जोडक़र बने लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल के बड़े हिस्से को सोमवार को एलडीए ने गिरा दिया। इसकी एक मंजिल की छतों में छेद कर दिया गया।

बिल्डिंग को आगे पीछे से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसे गिराने की कार्रवाई मंगलवार को भी चलेगी। मोतीझील कालोनी में एलडीए ने 30 से 35 वर्ष पूर्व मकान बेचे थे। यहां की राकेश कुमारी कुलश्रेष्ठ ने आठ ईडब्ल्यूएस मकान लेकर उन सभी को मिलाकर स्कूल बना लिया था। एलडीए ने 2019 में ही इसे सील करा दिया था।

बाद में स्कूल संचालक ने प्राधिकरण में शपथ पत्र दिया था कि वह 31 जुलाई के बाद स्कूल बंद कर देगा। उसने जमानत के तौर पर एलडीए में एक लाख रुपये एफडीआर भी जमा किया था। इधर विहित प्राधिकारी ने 17 जुलाई 2020 को इसे गिराने का आदेश पारित किया था। यहीं पास का एक व्यक्ति लगातार इसकी शिकायत कर रहा था।

भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाए: योगी

उसने न तोडऩे पर एलडीए के गेट पर आत्मदाह की धमकी दी थी। सोमवार को दल बल के साथ दस्ता इसे गिराने पहुंचा। दस्ते ने स्कूल के छत को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी बिल्डिंग नहीं टूट पाई है। अधिकारियों का कहना है की स्कूल संचालक को खुद तोडऩे की मोहलत दी गई थी।

बकाया हाउस टैक्स पर तीन भवन सील

निगम ने बकाया हाउस टैक्स का भुगतान न किए जाने पर सोमवार को तीन भवनों को सील कर दिया है। इसमें दो भवन जोन छह के हैं व एक भवन जोन चार में है। वार्ड गढ़ीपीर खां वार्ड में कैम्पवेल रोड स्थित भवन संख्या 433/540ए पर 6,34,626 रुपया तथा भवन संख्या 433/558 (टावर) 2,21,423 रुपए हाउस टैक्स बकाया हो गया था।

यह बकाया धनराशि पिछले वित्तीय वर्ष की है। नगर निगम ने बकाया जमा करने के लिए कई बार नोटिस दी लेकिन भुगतान की कार्रवाई नहीं है। सोमवार को जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची नगर निगम टीम ने दोनों भवनों को सील कर दिया है।

उधर काल्विन कालेज-निशातगंज वार्ड में भवन संख्या 512/45 पर 1,57,833 रुपए बकाया होने जोनल अधिकारी सुजीत कुमार ने सील कर दिया है। इसी के साथ बीरबल साहनी मार्ग स्थित भवन संख्या 513/16 (23) पर 12,71,396 रुपए बकाया था। मौके पर पांच लाख रुपए का चेक दिया गया। दूसरी ओर भवन संख्या 512/493,1 से 1,36,580 रुपए वसूल किया गया।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button