LDC, जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती में लॉअर डिविजन क्लर्क, वेलफेयर ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 5 मार्च तक का वक्त है. अगर आप भी इन पदों के योग्य हैं तो आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण
भर्ती में कुल 204 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें एलडीसी, स्टेनोग्राफर, लीगल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, वेलफेयर ऑफिसर पद शामिल है. इन सभी पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
भर्ती में 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वहीं साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती में जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन दो परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जूनियर इंजीनियर भर्ती
वहीं डीएसएसएसबी ने 264 जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पेस्केल 9300-34800 रुपये होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को डिप्लोमा, बीई या बीटेक किया होना आवश्यक है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2019 है.