उत्तराखंड

रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 28 की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में फुल हुए ICU

नई दिल्ली. उत्तराखंड (Uttrakhand) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में आज यानी मंगलवार सुबह जहरीली गैस का रिसाव (Gas Leak) हो गया, जिसकी चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए है।

वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही SDM, SDRF, दमकल विभाग की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इन पर भी जहरीली गैस का असर हुआ। SDM समेत कई कर्मचारी भी वहां बेहोश हुए। करीब 28 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आजाद नगर में एक कबाड़ी की दुकान पर रखे सिलेंडर में से इस इस गैस का रिसाव हुआ था।

दरअसल गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी इस भयंकर गैस की चपेट में आ गई। इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व SDRF के करीब आठ जवानों की भी इससे तबीयत खराब हो गई। इस गैस के रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में जैसे हड़कंप मच गया। इससे लोगों में वहां दहशत का एक माहौल बन गया।

घटना में बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ जिला अस्पताल का ICU वार्ड भी फुल हो गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप और दर का वातावरण बन गया है।

Related Articles

Back to top button