स्पोर्ट्स

रैना की बर्थडे पर जानें उनके करियर के बारे में

स्पोर्ट्स डेस्क : इसी साल 15 अगस्त को धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले सुरेश रैना आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी के साथ फैन्स के दिल में 2011 वर्ल्ड कप की जीत में रैना ने क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली थी, उसकी याद ताजा हो गयी. इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी अलग पहचान बनाने वाले रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए वर्ष 2005 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था.

वनडे में रैना ने 226 मैच में 35.31 के औसत से 5615 रन बनाये थे और 5 शतक और 36 अर्धशतक मारे है. रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ 2011 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में यादगार पारी खेली थी जब युवराज सिंह पहली गेंद पर आउट हो गए थे और फिर रैना ने ज़ोरदार पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 250 के ऊपर हो गया.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में पहला इंटरनेशनल टी20 मैच 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. रैना ने टी20 में भारत के लिए कुल 78 मैच में 134.87 स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाये और एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ा.

इसके साथ आईपीएल में रैना की बेहतरीन बल्लेबाजी से सीएसके तीन बार आईपीएल विजेता बनी. दूसरी ओर रैना ने देश के लिए 18 टेस्ट मैच में 26.48 के मामूली औसत से 768 रन बना सके. इसमें उनका एक टेस्ट शतक भी लगाया. रैना ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच वर्ष 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button