जीवनशैलीस्वास्थ्य

इस आसान तरीके से बनाये श्रीखंड, जानें बनाने पूरा तरीका

खाने के बाद कुछ मीठा मिल जाये तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। आप सोच रहे कुछ मीठा बनाने के लिए तो एक बार ट्राई करे श्रीखंड जानें रेसिपी-

बनाने की सामग्री-

1/2 लीटर दूध
एक चुटकी केसर
500 ग्राम हंग कर्ड
1 1/2 टी स्पून कैस्टर शुगर
25 ग्राम पिस्ता (कूटे हुए)
25 ग्राम बादाम (कूटे हुए)

बनाने का तरीका-

एक पैन में केसर और दूध डालकर उबाल लें। एक बाउल में हंग कर्ड, कैस्टर शुगर और आधा केसर मिला दूध डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें बाकी बचा हुआ दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसमें अब कटे हुए बादाम और पिस्ता मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।इसे एक बाउल में निकाल कर बादाम और पिस्ते से गार्निश करें।4 से 5 घंटे के लिए इसे फ्रिज में रखें।
ठंडा सर्व करें।

Related Articles

Back to top button